Sardaar Ji 3: दिलजीत की फिल्म में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख भड़के फैंस, मेकर्स ने दी सफाई बोले पहलगाम हमले….

दिलजीत की फिल्म में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख भड़के फैंस, मेकर्स ने दी सफाई बोले पहलगाम हमले….
X

Sardaar Ji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, लेकिन इसके आते ही विवाद शुरू हो गया है। ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की झलक दिखाई दी, जिसे देखकर कई भारतीय दर्शक नाराज हो गए है।

ट्रेलर के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल

फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, भारतीय यूजर्स ने ट्रेलर की जमकर आलोचना की है। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी फिल्म में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट किया गया।


कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रेलर देखने के बाद अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, "देश सबसे पहले आता है, दिलजीत को पाकिस्तानी को-स्टार के साथ देखकर निराश हूं।"

एक और यूजर ने नाराज होकर "बायकॉट सरदार जी 3" की मांग की, जबकि किसी ने लिखा, "सॉरी पाजी, हम ये फिल्म नहीं देखने जा रहे हम अपने देश के खिलाफ नहीं जा सकते।"

इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि फिल्म की कास्टिंग ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है।

मेकर्स ने दी सफाई


इस विवाद के बीच फिल्म के निर्माता गुनबीर सिंह सिद्धू ने अपनी बात रखते हुए कहा,"फिल्म की शूटिंग भारत-पाक तनाव शुरू होने से पहले ही पूरी हो चुकी थी। हम भारतीयों की भावनाओं का सम्मान करते है, इसलिए फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है।"

भारत में रिलीज नहीं होगी सरदार जी 3


दिलजीत दोसांझ ने भी इंस्टाग्राम पर साफ किया कि फिल्म 27 जून को केवल ओवरसीज में रिलीज होगी। भारत में इसे न तो सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा और न ही यूट्यूब पर ट्रेलर उपलब्ध है।

‘सरदार जी 3’ फिल्म की रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी और भारत-पाक तनाव के बीच फिल्म की टाइमिंग को लेकर फैंस गुस्से में है। हालांकि मेकर्स ने यह स्पष्ट किया है कि यह फैसला जानबूझकर नहीं लिया गया, लेकिन अब देखना होगा कि विदेशों में फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

Tags

Next Story