Fish Venkat Passed Away: 53 साल की उम्र में साउथ के मशहूर एक्टर का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Fish Venkat Passed Away: तेलुगु फिल्मों के जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 18 जुलाई 2025 को 53 साल की उम्र में हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ रही थी। हाल ही में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान थे
फिश वेंकट की हालत कई समय से ठीक नहीं थी। उनकी बेटी श्रावंती ने बताया था कि उनके पिता को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसमें करीब 50 लाख रुपये का खर्च आ सकता है। उन्होंने मदद के लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से अपील भी की थी।
प्रभास से मिली थी मदद की उम्मीद
श्रावंती ने दावा किया था कि बाहुबली स्टार प्रभास ने इलाज के लिए आर्थिक मदद का वादा किया था। हालांकि, बाद में उनके एक करीबी ने बताया कि प्रभास से जो कॉल आया था वह फर्जी था और असल में किसी से कोई मदद नहीं मिली।
2000 में शुरू किया एक्टिंग करियर
फिश वेंकट का असली नाम वेंकट राजा था। उन्होंने 2000 की फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे ‘कुशी’, ‘गब्बर सिंह’, ‘डीजे टिल्लू’, ‘बनी’, ‘आदी’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए। वह तेलुगु फिल्मों के जाने-माने कॉमेडियन थे और उन्होंने कई बार निगेटिव रोल भी निभाए।
बड़े सितारों के साथ किया काम
फिश वेंकट ने अपने करियर में पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा, नागार्जुन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया। हाल ही में वो ‘कॉफी विद अ किलर’, ‘नरकासुर’ और ‘स्लमडॉग हसबैंड’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे।
फिल्म इंडस्ट्री में शोक
उनके निधन की खबर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैन्स और सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे है।
