Maa Review: काजोल की दमदार एक्टिंग भी नहीं बचा पाई फिल्म; दर्शकों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

Maa Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म एक मां की कहानी है जो अपनी बेटी को प्रेत बाधाओं से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में काजोल ने अंबिका नाम की महिला का किरदार निभाया है। वह अपने पति शुवांकर (इंद्रनील सेनगुप्ता) और बेटी श्वेता (खेरिन शर्मा) के साथ कोलकाता में रहती है। एक दिन शुवांकर अपने पैतृक गांव चंद्रपुर जाता है, जहां उसकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाती है। कुछ समय बाद अंबिका अपनी बेटी के साथ उसी गांव जाती है, लेकिन वहां दैत्य शक्तियां उनकी बेटी के पीछे पड़ जाती है। इसके बाद अंबिका अपनी बेटी को बचाने के लिए हर हद पार कर जाती है।
क्या कह रहे है दर्शक?
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई है। कुछ यूजर्स ने काजोल की तारीफ की और उन्हें फिल्म की जान बताया। तो वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म अजय देवगन की ‘शैतान’ के मुकाबले कमजोर लगी। स्टार रेटिंग की बात करें तो किसी ने इसे 4 स्टार दिए, तो किसी ने 2 स्टार।
#MaaReview :- Strictly Average
— Manoz Kumar (@ManozTalks) June 27, 2025
Rating : ⭐ ⭐ ✨ [ 2.5/5 ]@itsKajolD decent Performance & VFX is the only Saving grace for #Maa, Routine Story ,Tiring music 🎶 Ordinary casting ,poor direction wth force horror element .Evokes no Goosebump
Watch it on your own risk@ajaydevgn pic.twitter.com/u75W8JMk0m
एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि फिल्म में सिर्फ अच्छी एक्टिंग और VFX ही कुछ हद तक ठीक है। बाकी कहानी बहुत साधारण है, म्यूजिक थकाऊ है, कास्टिंग भी ठीक नहीं है और डायरेक्शन भी कमजोर है। फिल्म में जबरदस्ती डर डालने की कोशिश की गई है, लेकिन वो असर नहीं करता।
#MaaTheFilm #maa one word review .. UNBEARABLE left cinema hall in 30 min. Is this a joke
— GURU FILMY (@Filmyboy3) June 27, 2025
तो वहीं दूसरे यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा अगर एक शब्द में फिल्म की समीक्षा करनी है तो मै इसे असहनीय कहूंगा।
‘मां’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें अच्छा अभिनय, डर और इमोशन देखने को मिलता है। काजोल ने अपनी एक्टिंग से फिल्म को मजबूती दी है, लेकिन कहानी और कुछ किरदारों में कमी होने की वजह से ये फिल्म ठीक-ठाक है।
