Panchayat 4 Trailer: फुलेरा में चुनावी घमासान, सचिव जी की बढ़ी मुश्किलें; इस दिन रिलीज होगा पंचायत का नया सीजन

Panchayat 4 Trailer: पंचायत वेब सीरीज का चौथा सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। दर्शकों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था अब वो पल आ ही गया है। पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, और इसके साथ ही एक बड़ी खुशखबरी भी मिली है अब ये सीजन 2 जुलाई नहीं, बल्कि 24 जून को ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
इस बार की कहानी गांव के पंचायत चुनाव पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच प्रधानी को लेकर जबरदस्त मुकाबला हो रहा है। पूरा गांव दो हिस्सों में बंटा हुआ है, और सचिव जी से लेकर रिंकी, प्रह्लाद चा, विकास, बिनोद तक सभी चुनावी रंग में रंगे हुए है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान सचिव जी की पिटाई भी हो जाती है, जिससे साफ है कि इस बार हालात काफी तनावपूर्ण है।
सीजन 4 में सिर्फ हंसी-मजाक और ड्रामा ही नहीं, बल्कि गांव की राजनीति का असली रंग भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे नेता रैलियों में बड़े-बड़े वादे करते है, लोगों को लुभाने के लिए तरकीबें अपनाते है। साथ ही वोटिंग का माहौल, मतदाताओं का मनोभाव और चुनावी जुगाड़ सब कुछ इस बार दिलचस्प और देसी अंदाज में पेश किया गया है।
इस सीजन में एक और मजेदार ट्विस्ट है सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी का। ट्रेलर में उनकी नजदीकियां बढ़ती नजर आती है, जिससे साफ है कि इस बार रिश्ते में नया मोड़ आने वाला है। गांव की सियासी गर्मी के बीच ये रोमांस कहानी इस सीजन में खास मिठास और ताजगी देने वाली है।
इस बार भी सीरीज में वही पुराने किरदार दिखाई देंगे नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (सरपंच जी), फैसल मलिक (प्रह्लाद चा), चंदन रॉय (विकास), सान्विका (रिंकी), पंकज झा (बनराकस)। इसके अलावा इस सीजन में कई नए कलाकारों की एंट्री भी होगी।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि चुनाव में जीत किसकी होगी मंजू देवी की या क्रांति देवी की?