Anil Ambani: अनिल अंबानी पर LOC जारी, 5 अगस्त को 3,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में पूछताछ होगी

अनिल अंबानी पर LOC जारी, 5 अगस्त को 3,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में पूछताछ होगी
X
ED का शिकंजा; अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, 5 अगस्त को पूछताछ होगी

Anil Ambani: उद्योगपति और अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। अब अनिल अंबानी को 5 अगस्त को दिल्ली स्थित ED दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना होगा।

ED अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों पर 3,000 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड और वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों की जांच कर रही है। आरोप है कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से लिए गए लोन को फर्जी कंपनियों और अन्य इकाइयों में डायवर्ट किया गया।

पिछले हफ्ते ED ने मुंबई और दिल्ली समेत करीब 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 50 कंपनियों और 25 लोगों से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए। जांच में यह भी शक जताया गया है कि यस बैंक के बड़े अधिकारियों को रिश्वत दी गई हो सकती है।

ED ने साफ किया है कि अनिल अंबानी बिना इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर की इजाजत के देश नहीं छोड़ सकते। अगर उन्होंने विदेश जाने की कोशिश की तो एयरपोर्ट या बंदरगाह पर हिरासत में लिया जा सकता है।

रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि ED की कार्रवाई का उनके बिजनेस और वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि, यह मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है।

Tags

Next Story