ED Case: साउथ स्टार्स राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच जारी

ED Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साउथ सिनेमा के कुछ बड़े सितारों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इन सितारों में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू के नाम शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने इन सभी से PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत पूछताछ करने का फैसला किया है। राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को हैदराबाद ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है।
इन एक्टर्स पर आरोप है कि उन्होंने अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स का प्रमोशन किया, जिससे हजारों युवाओं को आर्थिक नुकसान हुआ। यह मामला तब सामने आया जब एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सितारों की वजह से कई मिडिल क्लास परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए।
FIR के मुताबिक, इन ऐप्स ने लाखों लोगों को 'जल्दी अमीर बनने' का लालच देकर फंसा लिया। इस केस में लगभग 29 एक्टर्स के नाम सामने आए है, जिनमें निधि अग्रवाल, श्रीमुखी और लोकल बॉय नानी जैसे नाम भी शामिल है।
ईडी इन सितारों से पूछताछ कर यह जानना चाहती है कि उन्हें प्रमोशन के लिए कितने पैसे मिले, पैसे कैसे ट्रांसफर हुए और टैक्स डिटेल्स क्या है। कुछ एक्टर्स का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ऐप गैरकानूनी है और उनका कोई इरादा गलत नहीं था। फिलहाल जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते है।
