Dulquer Salmaan: 42 के हुए दुलकर सलमान; अमेरिका से पढ़ाई, दुबई में नौकरी और फिर स्टारडम जाने एक्टर का फिल्मी सफर

42 के हुए दुलकर सलमान; अमेरिका से पढ़ाई, दुबई में नौकरी और फिर स्टारडम जाने एक्टर का फिल्मी सफर
X
साउथ स्टार दुलकर सलमान मना रहे 42वां जन्मदिन, 57 करोड़ की नेटवर्थ और लग्जरी कारों के मालिक

Dulquer Salmaan: साउथ के पॉपुलर एक्टर दुलकर सलमान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे है। दमदार एक्टिंग और चार्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले दुलकर न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है।


28 जुलाई 1983 को कोच्चि, केरल में जन्मे दुलकर सलमान साउथ सुपरस्टार ममूटी के बेटे है। दुलकर ने अमेरिका से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की और इसके बाद दुबई की एक आईटी कंपनी में नौकरी की। लेकिन एक्टिंग का जुनून उन्हें मुंबई खींच लाया, जहां उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से कोर्स किया।

साल 2012 में दुलकर ने मलयालम फिल्म ‘सेकेंड शो’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘उस्ताद होटल’, ‘एबीसीडी’, ‘बैंगलोर डेज’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाई। 2018 में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया फिल्म ‘कारवां’ से, जिसमें उनके साथ इरफान खान भी थे। हालांकि दुलकर को खास पहचान ‘सीता रामम’ से मिली, जिसमें उन्होंने राम का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में वह फिल्म ‘लकी भास्कर’ में नजर आए थे।



टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दुलकर सलमान की कुल संपत्ति लगभग 57 करोड़ रुपये है। वह अपनी हर फिल्म के लिए करीब 8 करोड़ रुपये फीस लेते है। फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और पब्लिक इवेंट्स से भी मोटी कमाई करते है।

दुलकर को लग्जरी गाड़ियों का खासा शौक है। उनके पास ऑडी Q7, मर्सिडीज-बेंज SLS AMG, पोर्श 911 कैरेरा S, बीएमडब्ल्यू M3 कन्वर्टिबल, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू X6, बीएमडब्ल्यू Z4, बीएमडब्ल्यू M5, बीएमडब्ल्यू i8 और मर्सिडीज बेंज AMG G63 जैसी गाड़ियां है।


आपको बता दें कि अब तक दुलकर को पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और तेलंगाना गदर फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है। ‘सीता रामम’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक (तेलुगु) का अवॉर्ड भी मिला। जल्द ही दुलकर सलमान नई फिल्म ‘आई एम गेम’ में नजर आएंगे, जो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Tags

Next Story