Dipika Kakar Liver Cancer: बेटे रूहान को लेकर दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, कहा - अब वो समझ गया है कि मम्मी….

बेटे रूहान को लेकर दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, कहा - अब वो समझ गया है कि मम्मी….
X

Dipika Kakar Liver Cancer: मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके लिवर में पाया गया ट्यूमर असल में कैंसर था और यह अब स्टेज 2 तक पहुंच गया है। दीपिका ने अपनी इस बीमारी के बारे में इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया।

वहीं, दीपिका ने पति शोएब के साथ व्लॉग के जरिए अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया। तो आइए जानते है दीपिका ने क्या कहा -

दीपिका कक्कड़ ने बेटे रूहान को लेकर जताया दर्द


टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही है। उन्होंने हाल ही में अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ एक व्लॉग में अपनी सेहत को लेकर बात की और बताया कि उनका बेटा रूहान अब समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं है।

शोएब ने व्लॉग में कहा कि रूहान अब काफी समझदार हो गया है, उसे एहसास है कि घर में कुछ ठीक नहीं है। उसकी फीडिंग भी अब बंद हो गई है। इसके बाद दीपिका कहती है कि उनका बेटा दिन में एक-दो बार उनके पास आता है, लेकिन फिर खुद ही समझ जाता है कि मम्मा ठीक नहीं है। दीपिका ने कहा कि घर के सभी लोग उनके साथ है और सभी स्ट्रॉन्ग रहने की कोशिश कर रहे है। दीपिका ने फैंस से अपने लिए और अपने बेटे रूहान के लिए दुआ करने की अपील की।

कैंसर से घबरा गई थी दीपिका, अब हिम्मत के साथ कर रही मुकाबला

दीपिका ने यह भी कहा कि पहले वो कैंसर का नाम सुनकर डर गई थी। लेकिन अब उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में भी पॉजिटिव रहने का फैसला किया है, साथ ही बताया कि वो सभी के प्यार और दुआओं से इस बीमारी से जल्द बाहर निकलेंगी।

इससे पहले दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में बताया था कि जो पेट दर्द और ट्यूमर समझा जा रहा था, वो असल में स्टेज 2 लिवर कैंसर है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वो पूरी हिम्मत और सकारात्मकता के साथ इसका सामना करेंगी।

शुरुआत में लगा एसिडिटी, फिर सामने आया कैंसर

कुछ दिन पहले ही शोएब ने एक इमोशनल वीडियो में बताया कि दीपिका के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द था। उन्हें पहले लगा कि शायद ये एसिडिटी की वजह से हो रहा है लेकिन शुरूआती जांच के बाद ये पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है।

जिसके बाद सर्जरी की योजना बनाई गई थी, लेकिन बुखार और फ्लू के कारण इसे टालना पड़ा। जिसके बाद शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह भी बताया कि अगर सब प्लान के मुताबिक होता है तो दीपिका की सर्जरी अगले हफ्ते होगी। लेकिन अब कैंसर होने की खबर ने न केवल दीपिका और उनके परिवार को बल्कि उनके लाखो फैंस को भी हिला कर रख दिया है।

Tags

Next Story