Dipika Kakar: 14 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ की हालत में सुधार; शोएब ने दी हेल्थ अपडेट

Dipika Kakar Health Update: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की तबीयत को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है। स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही दीपिका की हाल ही में सर्जरी हुई। जिसके बाद उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में फैंस को दीपिका की हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीपिका अब ICU से बाहर आ चुकी है और उन्हें सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।
अब कैसी है दीपिका की तबीयत?
शोएब इब्राहिम ने कहा कि दीपिका अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें अभी 3 से 5 दिन अस्पताल में और रहना होगा। सर्जरी के बाद दीपिका को कुछ दिनों तक सिर्फ लिक्विड डाइट दी गई थी, लेकिन अब उन्होंने ठोस खाना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने चलना भी शुरू कर दिया है और उनकी ब्लड रिपोर्ट्स भी सामान्य है।
लिवर और गॉल ब्लैडर का हुआ ऑपरेशन
शोएब ने बताया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर था, जिसे सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। साथ ही उनका गॉल ब्लैडर भी निकाल दिया गया क्योंकि उसमें स्टोन पाया गया था। ट्यूमर को निकालते समय लिवर का थोड़ा हिस्सा भी काटा गया है।
शोएब ने बताया कि दीपिका के ट्यूमर को जांच के लिए बायोप्सी में भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट कुछ दिनों में आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि लिवर एक ऐसा अंग है जो खुद को धीरे-धीरे ठीक कर लेता है।
सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ का इमोशनल पोस्ट
कुछ हफ्ते पहले दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि उन्हें स्टेज 2 लीवर कैंसर हो गया है। पेट में लगातार दर्द के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसमें यह बीमारी सामने आई थी। अब सर्जरी के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और फैन्स को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर वापसी करेंगी।
दीपिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था ‘मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इस मुश्किल का डटकर सामना करने के लिए तैयार हूं। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी का प्यार और दुआएं मिल रही हैं। मुझे यकीन है कि मैं इस दौर से भी बाहर निकल जाऊंगी। कृपया अपनी दुआओं में मुझे याद रखें।’
