Dipika Kakar: तबीयत में सुधार के बाद घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने बताया कब होगी ट्यूमर की सर्जरी?

तबीयत में सुधार के बाद घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने बताया कब होगी ट्यूमर की सर्जरी?
X

Dipika Kakar Health Update: कलर्स टीवी के शो 'ससुराल सिमर का' की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर करते है। कुछ दिन पहले ही शोएब ने एक इमोशनल वीडियो में बताया कि दीपिका की तबीयत ठीक नही है और उनके लिवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है।

जिसके बाद से वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है। हालांकि अब एक राहत की खबर सामने आ रही है, दीपिका के पति शोएब ने बताया कि दीपिका अस्पताल से घर लौट आई है और उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार है।

शोएब ने दी हेल्थ अपडेट, बताया कब होगी सर्जरी?


दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को बताया कि दीपिका अब पहले से ठीक है और घर वापस आ गई है। उन्होंने लिखा, “दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वह घर आ चुकी है। शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह भी बताया कि अगर सब प्लान के मुताबिक होता है तो दीपिका की सर्जरी अगले हफ्ते होगी। फिलहाल दीपिका आराम कर रही है और परिवार वालों की देखरेख में है। शोएब ने फैंस से अपील की है कि दीपिका की अच्छी सेहत के लिए दुआ करे।"

शुरुआत में लगा एसिडिटी, फिर सामने आया ट्यूमर


शोएब ने हालही में एक व्लॉग पर बताया कि दीपिका के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द था। उन्हें पहले लगा कि शायद ये एसिडिटी की वजह से हो रहा है लेकिन जब दर्द से राहत नहीं मिली तो उन्होंने अपने फैमली डॉक्टर से संपर्क किया। शुरूआती जांच के बाद ये पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है। जिसका साइज एक टेनिस बॉल के बराबर है। यह खबर सुनकर शोएब और दीपिका दोनों हैरान रह गए। शोएब ने बताया कि डॉक्टरों ने साफ कहा है कि यह ट्यूमर शरीर से निकालना जरूरी है और इसके लिए सर्जरी करनी होगी।

Tags

Next Story