Dino Morea: डिनो मोरिया की बढ़ी मुश्किलें; मीठी नदी घोटाला मामले में ईडी ने एक्टर के घर की छापेमारी

मुंबई के चर्चित मीठी नदी सफाई घोटाले में अब बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत डिनो मोरिया के घर सहित कई जगहों पर छापेमारी की है।
पहले EOW, अब ED की जांच
इस मामले में डिनो मोरिया से पहले ही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) दो बार पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी ने भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से कार्यवाई शुरू कर दी है।
15 ठिकानों पर छापेमारी
खबरों के मुताबिक यह छापेमारी डिनो मोरिया और उनके भाई सहित कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई है। इससे पहले EOW ने एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो को जरूरी दस्तावेजों के साथ तैयार रहने के लिए कहा था।
अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बड़ी कार्यवाई करते हुए मुंबई से लेकर केरल के कोच्चि तक कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है।
क्या है मामला?
यह घोटाला मुंबई महानगरपालिका द्वारा मीठी नदी की सफाई के लिए ली गई मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। आरोप है कि मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से काफी ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी हुई।
BMC को हुआ 65 करोड़ का नुकसान
जांच में यह सामने आया है कि इस घोटाले की वजह से बीएमसी को करीब 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ईडी ने यह जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLEA) के तहत शुरू की है।
डिनो मोरिया ने दर्ज कराया था बयान
कुछ दिन पहले डिनो मोरिया ने EOW के दफ्तर जाकर अपना बयान दर्ज कराया था। लेकिन अब मामला और गंभीर होता नजर आ रहा है।
