Paras Chhabra Prediction: क्या पारस छाबड़ा ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी? वायरल हुआ पुराना वीडियो

Paras Chhabra Prediction: मशहूर 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का शुक्रवार 27 जून की रात आकस्मिक निधन हो गया। 42 साल की उम्र में उनकी अचानक हुई मौत से सभी हैरान है। शनिवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इसी बीच सोशल मीडिया पर शेफाली का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीवी एक्टर पारस छाबड़ा उनकी कुंडली को लेकर बात कर रहे है। इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं थी, जिसे देखकर अब लोग हैरान है और सोच रहे है क्या पारस ने शेफाली की मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी?
वायरल हो रहा है 10 महीने पुराना वीडियो
करीब 10 महीने पहले शेफाली पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थी। बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, प्रोफेशनल करियर और सेहत को लेकर कई बातें साझा की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें मिर्गी के दौरे आते है।
पारस ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने कभी अपनी कुंडली बनवाई है? इस पर शेफाली ने जवाब दिया कि उनकी कुंडली कभी बनी ही नहीं। इसके बाद शेफाली ने मजाक में कहा, "तो फिर आप ही बता दो मेरी कुंडली के बारे में।"
पारस ने कुंडली में जताया था खतरा
पारस ने उस वीडियो में बताया था कि उन्होंने एक्ट्रेस की कुंडली देखी है, जिसमें 8वें घर में चंद्र, केतु और बुध मौजूद है। उन्होंने कहा, “आठवां घर नुकसान, आकस्मिक मृत्यु, रहस्य और तांत्रिक चीजों से जुड़ा होता है। चंद्र और केतु का संयोजन सबसे खराब माना जाता है, और इसमें बुध भी जुड़ जाए तो मानसिक व न्यूरोलॉजिकल परेशानियां हो सकती है।”
अब जब शेफाली का अचानक निधन हुआ, तो यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर स्तब्ध है।
बिग बॉस से हुई थी दोस्ती
शेफाली और पारस की दोस्ती 'बिग बॉस 13' के दौरान हुई थी। दोनों ने उस सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थी और शो के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे।
शेफाली के अचानक चले जाने से उनके फैंस और करीबियों को गहरा झटका लगा है। अब तक शेफाली की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
