Dilip Joshi Transformation: क्या सच में जेठालाल ने 45 दिन में घटाया 16 किलो वजन? वायरल वीडियो पर एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

Dilip Joshi Transformation: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर दिलीप जोशी हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। वजह है 45 दिनों में 16 किलो वजन कम करने की खबर। सोशल मीडिया पर तेजी से यह दावा वायरल हुआ कि उन्होंने बिना जिम जाए सिर्फ डाइट कंट्रोल से इतना वजन घटा लिया। इस खबर को देखकर फैंस भी हैरान रह गए और उनके ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ करने लगे।
लेकिन अब इस पूरे मामले पर खुद दिलीप जोशी ने हकीकत बता दी है। हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे दिलीप जोशी से जब मीडिया ने पूछा कि उन्होंने इतनी तेजी से वजन कैसे घटाया, तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा,"अरे ये 1992 में किया था भाई। पता नहीं किसने अब सोशल मीडिया पर चला दिया यार!"
इस बयान से साफ हो गया कि वायरल हो रहा वीडियो और वजन घटाने की खबर नया नहीं बल्कि काफी पुराना है। दिलीप जोशी ने यह ट्रांसफॉर्मेशन सालों पहले किया था और फिलहाल ऐसा कोई बदलाव उन्होंने नहीं किया है।
दरअसल, दिलीप जोशी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उनका वजन काफी कम नजर आ रहा था। इसी वीडियो को हाल की क्लिप समझ लिया गया और दावा किया गया कि उन्होंने 45 दिन में 16 किलो वजन घटा लिया है। अब जब खुद एक्टर ने सच्चाई बता दी है, तो यह साफ है कि वजन घटाने की वायरल खबर झूठी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हर खबर पर भरोसा करना सही नहीं होता। दिलीप जोशी ने खुद सामने आकर इस अफवाह पर रोक लगा दी है और साफ कर दिया है कि उन्होंने हाल-फिलहाल में कोई ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन नहीं किया है।
