दीया मिर्जा ने शेयर की बेटे अव्यान की तस्वीर, फैंस ने दिए ये रिएक्शन

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Aug 2021 4:13 PM IST
Reading Time: मुंबई। मदरहुड लाइफ इंजॉय कर रहीं फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने अपने बेटे की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है। हालांकि इस तस्वीर में उनके बेटे का पूरा चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन फैंस दीया के बेटे की झलक देखकर काफी खुश हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने इस साल 15 फरवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव राखी से शादी की थी। इसके कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और बताया कि जल्द ही वह मां बनने वाली हैं। उनकी इस खबर से फैंस चौक गए थे, क्योंकि दीया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।14 मई,2021 को दीया ने सी सेक्शन से एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अव्यान रखा है। दीया इन दिनों अपना सारा समय अपने बेटे के साथ बीता रही हैं।
Next Story
