धुरंधर ने तोड़ दिए रिकॉर्ड: पाकिस्तानी दर्शक भी हो रहे हैं दीवाने, ये रहा सबूत।

मुंबई। आदित्य धर की जासूसी थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में छा रही है। भारत में यह फिल्म 500 करोड़ रुपये क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, फिल्म को खाड़ी देशों में प्रतिबंधित किया गया है और पाकिस्तान में यह प्रतिबंधित रहते हुए भी पायरेटेड होकर छाई हुई है। खबरों के अनुसार, केवल दो हफ्तों में ही 18 लाख अवैध डाउनलोड दर्ज किए गए, जो पिछली हिट फिल्मों जैसे रईस और 2.0 को पीछे छोड़ते हैं।
फिल्म का प्लॉट और विवाद
यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है कहानी एक भारतीय अंडरकवर जासूस की है, जो पाकिस्तान में घुसपैठ कर आतंकी नेटवर्क को खत्म करता है फिल्म में वास्तविक पाकिस्तानी किरदारों को दिखाया गया है
- रहमान डकैत– अक्षय खन्ना
- इलियास कश्मीरी– अर्जुन रामपाल
- चौधरी असलम खान– संजय दत्त
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहस छिड़ी है। कुछ इन्फ्लुएंसर्स ने इसे पक्षपातपूर्ण बताया, वहीं कुछ ने फिल्म की असली लयारी और थ्रिलर तत्वों को लेकर रील्स बनाकर इसे प्रमोट किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रेज और पार्ट 2
धुरंधर ने पिछले 20 वर्षों में सबसे अधिक पायरेटेड बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया फिल्म के पाकिस्तान विरोधी तत्वों और सच्चे आतंकवाद के चित्रण ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया. धुरंधर पार्ट 2 अगले साल 19 मार्च को रिलीज होने वाली है।
