Dheeraj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए धीरज कुमार, नम आंखों से परिवार ने दी अंतिम विदाई; पार्ले में हुआ अंतिम संस्कार

पंचतत्व में विलीन हुए धीरज कुमार, नम आंखों से परिवार ने दी अंतिम विदाई; पार्ले में हुआ अंतिम संस्कार
X
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज धीरज कुमार का निधन, 50 सालों तक दिया मनोरंजन जगत को योगदान; परिवार ने दी विदाई

Dheeraj Kumar: अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का 15 जुलाई को 79 साल की उम्र में निधन हो गया। वो कुछ दिनों से निमोनिया से जूझ रहे थे और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

16 जुलाई को धीरज कुमार का अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट में किया गया। अंतिम दर्शन के लिए उनके परिवार, रिश्तेदारों और इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेता रजा मुराद, दीपक पराशर, सुरेन्द्र पाल और असित मोदी जैसे सितारे नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

धीरज कुमार का पार्थिव शरीर फूलों से सजी एंबुलेंस में लाया गया, जिस पर उनकी एक बड़ी तस्वीर लगी थी। परिवार और करीबियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

धीरज कुमार के निधन के बाद परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया,"बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पॉपुलर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

धीरज कुमार ने अपने करियर में 50 से भी ज्यादा वर्षों तक फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय योगदान दिया। उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, फौजी, स्वामी, संग्राम, कर्म युद्ध और हीरा पन्ना जैसी कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने टीवी की दुनिया में भी खास पहचान बनाई। धीरज कुमार ने ओम नम: शिवाय, घर की लक्ष्मी बेटियां, मायका, हमारी बहू तुलसी, ये प्यार न होगा कम और अदालत जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्माण किया। इसके अलावा, उन्होंने कहां गए वो लोग जैसे टीवी शोज का निर्देशन भी किया।

Tags

Next Story