Kubera X Review: धनुष की दमदार वापसी, शानदार एक्टिंग से रश्मिका और नागाअर्जुन ने जीता दर्शकों का दिल

धनुष की दमदार वापसी, शानदार एक्टिंग से रश्मिका और नागाअर्जुन ने जीता दर्शकों का दिल
X

Kubera X Review: साउथ के सुपरस्टार धनुष ने फिल्म 'कुबेर' के साथ दो साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी की है। यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस क्राइम-ड्रामा फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म में धनुष एक अहम किरदार निभा रहे है, और उनके साथ रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सरभ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हुई है।

दर्शकों का रिएक्शन

फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू साझा किए। लगभग सभी ने धनुष की शानदार एक्टिंग की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "धनुष ने कमाल कर दिया। उनकी मासूमियत और सच्चाई ने किरदार को खास बना दिया। ये परफॉर्मेस बड़े पर्दे पर देखने लायक है।"

एक और यूजर ने कहा, "धनुष और रश्मिका की केमिस्ट्री शानदार है। फिल्म का स्क्रीनप्ले टाइट है, लेकिन इसकी लंबाई थोड़ी कम होती तो और मजा आता। खासकर सेकेंड हाफ थोड़ा ज्यादा खिंचा हुआ लगता है।"

नेशनल अवॉर्ड लायक परफॉर्मेस!

कुछ दर्शकों ने तो यहां तक कहा कि धनुष का परफॉर्मेस नेशनल अवॉर्ड के लायक है। किसी ने लिखा, "इंटरवल के वक्त गूजबंप्स आए और क्लाइमेक्स तक फिल्म ने बांधे रखा। कुबेर सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक एक्सपीरियंस है।"

एक और रिव्यू में कहा गया, "पहला हाफ एंटरटेनिंग है, वहीं दूसरा हाफ इमोशनल। फिल्म में इमोशन, एलिवेशन और शानदार निर्देशन का तड़का है। डीएसपी का बैकग्राउंड म्यूजिक भी कहानी को और खास बनाता है।"

‘कुबेर’ एक दमदार फिल्म है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है, खासकर धनुष, जो पूरी फिल्म की जान है। कुछ लोगों को फिल्म की लंबाई थोड़ी खली, लेकिन एक्टिंग, स्टोरी और स्क्रीनप्ले ने उसे बैलेंस कर दिया।

Tags

Next Story