Deepika Padukone: दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ का वीडियो हुआ वायरल, प्राइवेसी को लेकर भड़के फैंस

Deepika Padukone: बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। उनकी बेटी दुआ का जन्म कुछ समय पहले हुआ था। अब तक कपल ने बेटी का चेहरा पब्लिक में नहीं दिखाया था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर दुआ का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद फैंस और कपल की टीम नाराज़ हैं।
कैसे हुआ वीडियो वायरल?
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दीपिका अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। जैसे ही दीपिका को एहसास हुआ कि कोई उनका वीडियो बना रहा है, उन्होंने उस शख्स को ऐसा न करने के लिए कहा। इसके बावजूद वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। इसमें पहली बार दुआ का चेहरा देखा जा सकता है।
फैंस और टीम की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने गुस्सा जताया। कई लोगों ने लिखा कि जब माता-पिता खुद अपनी बेटी का चेहरा दिखाने में सहज नहीं हैं, तो मीडिया और फैन्स को उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए। किसी ने लिखा, “ये पहले विराट-अनुष्का के साथ हुआ था और अब दीपिका-रणवीर के साथ। क्या नैतिकता और प्राइवेसी का कोई मतलब नहीं रह गया?”
दीपिका और रणवीर की टीम ने भी सभी मीडिया हाउस और फैन क्लब्स से अपील की है कि दुआ की तस्वीरें और वीडियो शेयर न किए जाएं और वायरल हुए वीडियो को हटाया जाए।
पहले भी की थी रिक्वेस्ट
दुआ के जन्म के समय ही दीपिका और रणवीर ने मीडिया से गुजारिश की थी कि उनकी बेटी की तस्वीरें न ली जाएं। कपल चाहता है कि दुआ की प्राइवेसी बनी रहे।
