Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की सेहत में सुधार; कैंसर सर्जरी के बाद भी हो रही जल्दी रिकवरी, इस तकनीक ने की मदद

Dipika Kakar Health Update: टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझने के बाद धीरे-धीरे ठीक हो रही है। उनकी सर्जरी सफल रही और अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आई है। करीब 11 दिन अस्पताल में बिताने के बाद अब दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रुहान के साथ जिंदगी की ओर दोबारा लौट रही है। हाल ही में उन्होंने सर्जरी के बाद पहली बार बाहर जाने का फैसला किया।
क्यों हो रही है दीपिका को जल्दी रिकवरी?
दीपिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और इसका सारा श्रेय वह 'रोबोटिक सर्जरी' को देती है। उन्होंने कहा कि अगर ओपन सर्जरी होती तो ठीक होने में महीनों लग सकते थे।
6 छोटे कट्स से हुई सर्जरी
शोएब ने बताया कि ओपन सर्जरी में पेट पर बड़ा कट लगता है, लेकिन दीपिका की सर्जरी में 6 छोटे कट पेट पर लगाए गए, जहां से कैमरे की मदद से ऑपरेशन किया गया। दीपिका ने कहा कि अगर सर्जरी के दौरान कोई परेशानी आती तो डॉक्टर ने बॉडी ओपन करने की भी तैयारी रखी थी, लेकिन सबकुछ स्मूदली हो गया।
शोएब इब्राहिम ने वीडियो में बताया कि दीपिका की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डॉक्टर से पूछकर ही उन्हें बाहर ले जाने का फैसला किया। दीपिका की हर एक्टिविटी डॉक्टर की सलाह पर ही हो रही है, चाहे वो खाना हो या घूमना।
परिवार के साथ बिताया वक्त
सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका अपने परिवार के साथ बाहर निकली। उन्होंने अपने बेटे रुहान और शोएब के साथ समय बिताया और जिंदगी में फिर से पॉजिटिव एनर्जी महसूस की।
दीपिका के फैंस और इंडस्ट्री के साथी उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे है। सर्जरी के बाद से ही शोएब और दीपिका दोनों अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर कर रहे है ताकि फैंस को सही जानकारी मिलती रहे।
