Dipika Kakar: लीवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद शेयर किया पहला पोस्ट; लिखा, अल्लाह सब….

Dipika Kakar: टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। हाल ही में दीपिका की लीवर कैंसर सर्जरी हुई है। जहां एक तरफ उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम लगातार सोशल मीडिया पर दीपिका की तबीयत की जानकारी दे रहे है, वहीं अब खुद दीपिका ने सर्जरी के बाद पहली बार पर एक पोस्ट शेयर किया है।
दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,"अल्लाह सब देख रहा है, अल्लाह सब जानता है, वह सब ठीक कर देगा।"
इस पोस्ट के साथ दीपिका ने एक लाल दिल वाला इमोजी भी जोड़ा है। उनकी ये लाइनें पढ़कर फैंस भावुक हो गए है और उनके लिए दुआएं मांग रहे है।
इससे पहले शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि दीपिका की सर्जरी हो चुकी है और अब वह पहले से बेहतर है। उन्होंने बताया कि यह वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल रहा, लेकिन वह उम्मीद नहीं खो रहे।
शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें अभी कुछ दिन अस्पताल में और रहना होगा। सर्जरी के बाद दीपिका को कुछ दिनों तक सिर्फ लिक्विड डाइट दी गई थी, लेकिन अब उन्होंने ठोस खाना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने चलना भी शुरू कर दिया है और उनकी ब्लड रिपोर्ट्स भी सामान्य है।
दीपिका की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है। कुछ फैंस ने लिखा कि वे इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है और जल्द ही उन्हें टीवी पर दोबारा देखने की उम्मीद कर रहे है।
दीपिका और शोएब टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है और इस मुश्किल घड़ी में फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट भेज रहे है।
