Dipika Kakar: कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट "तुम हो तो..."

Dipika Kakar: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही है। इलाज के दौरान उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा, जहां उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हर पल उनका साथ दिया। अब दीपिका ने शोएब के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मुश्किल दिनों को याद किया है।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शोएब के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की है। इनमें पहली तस्वीर हॉस्पिटल की है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले कॉरिडोर में चलते नजर आ रहे है। पोस्ट के साथ दीपिका ने एक लंबा कैप्शन लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शोएब हर पल उनके साथ मजबूती से खड़े रहे।
दीपिका ने लिखा, “मैं उस इंसान को सेलिब्रेट कर रही हूं जिसने मेरी जिंदगी को प्यार और रोशनी से भर दिया है। तुम हो तो मैं हूं शोएब।”
उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ दिन हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे थे। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना, स्कैन को लेकर डरना, रात-रात भर जागना, और यहां तक कि जब मैं घर आ गई, तब भी मेरी करवट बदलते ही तुम जाग जाते थे। तुमने मेरा एक छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखा है।”
दीपिका ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “तुमने सिर्फ मेरा साथ नहीं दिया बल्कि मुझे हिम्मत का एहसास भी कराया। अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे और तुम्हारी सारी दुआएं कबूल करे।”
दीपिका की इस पोस्ट को देखकर फैंस भी काफी भावुक हो गए। एक फैन ने लिखा, “आप दोनों एक-दूसरे के लिए बने है।
गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ को कुछ समय पहले स्टेज 2 लीवर कैंसर का पता चला था। उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हो चुकी है और अब वह घर पर है। हालांकि, अभी भी डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। शोएब इब्राहिम अपने व्लॉग्स के जरिए दीपिका की सेहत की जानकारी फैंस तक पहुंचाते रहते है।
