Cocktail 2: नई स्टारकस्ट के साथ फिर आएगी कॉकटेल 2, इस दिन से शुरू होगी फिल्म शूटिंग

Cocktail 2 sequal: बॉलीवुड की फ़िल्मों में एक से बढ़कर एक फिल्मों की अपकमिंग अपडेट सामने आ रही हैं। एक्टर सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी जैसी एक्ट्रेस का फिल्म कॉकटेल जहां दर्शकों की पसंद बन गई थी। वहीं पर रिलीज के 13 साल बाद इसका सीक्वल कॉकटेल 2 आ रहा है। जिसमें नई स्टारकस्ट नजर आती है।
जानिए कौन से एक्टर्स आएंगे नजर
आपको बताते चलें कि, कॉकटेल 2 नया सीक्वल सामने आ रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं पर उनके अपोजिट फिल्म में रश्मिका मंदाना और कृति सेनन नजर आएंगे। बताया जा रहा हैं कि, कॉकटेल 2 फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है जो जनवरी 2026 तक चल सकती है। बताया जा रहा इस फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं हुई है।
जानिए कौन करेगा फिल्म का निर्देशन
बताते चलें कि, इस नई फिल्म कॉकटेल का निर्देशन होमी अदजानिया करेंगें, उन्होंने ही पहले पार्ट का भी निर्देशन किया था। इस फिल्म को मिड 2026 में रिलीज किया जा सकता है। ये देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म पहले पार्ट की तरह फैंस को एंटरटेन कर पाती है कि नहीं। आपको बता दें कि, साल 2012 में कॉकटेल फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। फिल्म को सैफ अली खान के करियर की सक्सेसफुल मूवीज में शुमार किया जाता है।
