The Bengal Files: कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री बोले किस बात का डर है?

कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री बोले किस बात का डर है?
X

The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लगातार विवादों में फंसी हुई है। फिल्म के ट्रेलर को कई बार रोका गया, लेकिन आखिरकार निर्देशक ने शनिवार को कोलकाता के एक निजी होटल में इसका लॉन्च कर दिया।

हालांकि, ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ। विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि किसी ने होटल में लगे सारे तार काट दिए और उन्हें ट्रेलर लॉन्च करने से रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उनकी आवाज दबाने की कोशिश क्यों हो रही है।

निर्देशक ने कहा, “अगर यह तानाशाही नहीं है तो क्या है? बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। सरकार किस बात से डर रही है? जब हमने फिल्म की घोषणा की थी, तब से ही धमकियां मिल रही है कि फिल्म को बंगाल में रिलीज नहीं होने देंगे।”

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी मौजूद थी। उन्होंने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को अपनी फिल्म दिखाने का पूरा हक है। पल्लवी ने कहा, “क्या इस राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है? ऐसा तो कश्मीर में भी नहीं हुआ। आज बंगाल में जो हालात है, उन्हें लोग जानें, इसलिए यह फिल्म जरूरी है।”

विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि शुरू में वे ट्रेलर लॉन्च एक बड़े मल्टीप्लेक्स में करना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से सभी थिएटर चेन ने मना कर दिया। इसके बाद मजबूरी में होटल में कार्यक्रम रखा गया।

ट्रेलर लॉन्च में हुई इस रोक-टोक से नाराज निर्देशक ने कहा कि वे हार मानने वाले नहीं है। उनका मानना है कि जब फिल्म बंगाल पर बनी है, तो उसका ट्रेलर भी यहीं लॉन्च होना चाहिए।

Tags

Next Story