Cannes: जानिए क्या है ये कान्स फिल्म फेस्टिवल, कैसे हुई इसकी शुरुआत और क्यों है यह दुनिया भर में मशहूर?

जानिए क्या है ये कान्स फिल्म फेस्टिवल, कैसे हुई इसकी शुरुआत और क्यों है यह दुनिया भर में मशहूर?
X
कान्स फिल्म फेस्टिवल सिर्फ रेड कार्पेट और ग्लैमर तक सीमित नहीं बल्कि इस फेस्टिवल की असली चमक-दमक उन फिल्मों की होती है, जो यहां दिखाई जाती है।

हर साल दुनियाभर के फिल्म प्रेमियो की नजर एक खास इवेंट पर टिकी होती है - कान फिल्म फेस्टिवल। यह सिर्फ एक फिल्म फेस्टिवल नहीं, बल्कि सिनेमा, कला और संस्कृति का जश्न है। साल 2025 में इसका 78वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जो 13 मई से 24 मई तक चलेगा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच है जहां से कई फिल्मों का इंटरनेशनल करियर शुरू होता है। यह सिनेमा के जरिए दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का काम करता है। यही वजह है कि इसे सिनेमा की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फेस्टिवल माना जाता है।

इस फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाती है, जिनमें से कई खास फिल्म को पुरस्कार भी मिलता है।

कहां होता है ये फेस्टिवल?


कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल फ्रांस के खूबसूरत शहर Cannes (कान्स) में किया जाता है। ये शहर इन दिनों फिल्मी सितारों, निर्देशक, निर्माता और मीडिया से गुलजार हो जाता है।

कैसे हुई शुरुआत?


कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत फ्रांस सरकार और वहां की फिल्म इंडस्ट्री ने मिलकर की थी। इसका उद्देश्य था –

  • विश्विक सिनेमा को बढ़ावा देना
  • नई प्रतिभाओं को मंच देना
  • अलग-अलग देशों की संस्कृति को करीब लाना

दरअसल, उस समय इटली का वेनिस फिल्म फेस्टिवल काफी लोकप्रिय था। फ्रांस एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता था, जो कला और स्वतंत्र सिनेमा को प्राथमिकता दे।

कब शुरू हुआ था?

इस फेस्टिवल की योजना 1939 में बनी थी, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध की वजह से इसे टालना पड़ा। फिर पहली बार 20 सितंबर 1946 को इसका पहला आयोजन किया गया, जो 5 अक्टूबर तक चला।

क्या है खासियत?


कान्स फिल्म फेस्टिवल सिर्फ रेड कार्पेट और ग्लैमर तक सीमित नहीं है। असली चमक-दमक उन फिल्मों की होती है, जो यहां दिखाई जाती है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर नई और अलग तरह की कहानियों को जगह दी जाती है। इस मंच पर नए निर्देशकों को भी फिल्म दिखाने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें पहचान मिलती है।

यह फेस्टिवल दुनियाभर की संस्कृतियों को एक साथ लाने का काम करता है, जहां अलग-अलग देशों की फिल्में दिखाई जाती है। साथ ही लोग एक-दूसरे की कहानियों और परंपराओं को समझते है।

Tags

Next Story