कलेक्शन भी हुआ धुरंधर 805 करोड़: टूटेगा अब कांताराः दी लीजेंड.1 का रिकॉर्ड

कलेक्शन भी हुआ धुरंधर 805 करोड़: टूटेगा अब कांताराः दी लीजेंड.1 का रिकॉर्ड
X
सोशल मीडिया पर लगातार नंबर वन पर बने ट्रेडिंग गाने के बाद धुरंधर 17 दिनों में फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 805 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

सोशल मीडिया पर लगातार नंबर वन पर बने ट्रेडिंग गाने के बाद धुरंधर 17 दिनों में फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 805 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म कांताराः द लीजेंड.चैप्टर वन के बाद इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है औऱ ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा की फिल्म जल्द ही कांतारा.द लीजेंड.चैप्टर 1 को भी पीछे कर साल की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. दूसरे रविवार 38.5 करोड़ रुपए कमाए । इसके अलावा शनिवार को फिल्म ने 34.25 करोड़ का कलेक्शन किया । मौजूदा समय में फिल्म भारत में 555.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 805 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।

2025 की बड़ी फिल्म में होगा नाम होगा शामिल

अब ये कहना गलत नहीं होगा की धुरंधर 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। ये सभी भाषाओं में है तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली और हिंदी की फिल्मों में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कांताराः द लीजेंड.चैप्टर वन है जिसने वर्ल्डवाइड कुल 850 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिलहाल धुरंधर 805 करोड़ रुपए कमाकर दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा छावा ने 797 करोड़ कमाई कर इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है

एनर्जी से भरे रणवीर की सबसे बड़ी फिल्म है धुरंधर

ये कहना गलत नहीं होगा की धुरंधर रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 2018 में आई पद्मावत रणवीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी जिसने 572 करोड़ रुपए का ओवरऑल कलेक्शन किया था हालांक धुरंधर इससे बहुत आगे निकल चुकी है और आगे बढ़ रही है

19 मार्च 2026 धुरंधर 2

पहली फिल्म की कमाई के बाद धुरंधर 2 19 मार्च 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक से होने वाला है। धुरंधर 2 में दाऊद इब्राहिम जैसे किरदार भी दिखाए जाने वाले हैं।

Tags

Next Story