बिपाशा बसु के घर में गूंजी किलकारी, ऐक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

X
By - स्वदेश डेस्क |12 Nov 2022 4:12 PM IST
Reading Time: मुंबई। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के बाद अब अभिनेत्री बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर के घर भी बच्चे की किलकारी गूंजी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिपाशा बसु ने शनिवार को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है। लेकिन बिपाशा बासु की माँ बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस सोशल मीडिया के जरिये बिपाशा और करण को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं।
गौरतलब है,अभिनेत्री बिपाशा बसु ने 30 अप्रैल, 2016 को अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी । शादी के छह साल बिपाशा ने बीती16 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म की थी। वहीं अब पहले बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी के माता -पिता बनकर करण और बिपाशा बहुत ही खुश और उत्साहित हैं।
Next Story
