Abdu Rozik: बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक दुबई में चोरी के आरोप में गिरफ्तार; फैन्स हैरान

Abdu Rozik: 'बिग बॉस 16' से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अब्दू रोजिक एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह चौंकाने वाली है। ताजिकिस्तानी सिंगर और सोशल मीडिया स्टार अब्दू रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब्दू रोजिक शनिवार सुबह मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचे थे, तभी एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया। उनकी मैनेजमेंट टीम ने दुबई के एक प्रमुख अखबार ‘खलीज टाइम्स’ को इसकी पुष्टि की है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर चोरी का आरोप किस चीज को लेकर है। अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अब्दू की टीम ने मीडिया से कहा, "हम बस इतना कह सकते है कि उन्हें चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती।"
कौन है अब्दू रोजिक?
21 वर्षीय अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान के रहने वाले है और मिडिल ईस्ट में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वे ग्रोथ हार्मोन की कमी के चलते बेहद छोटे कद के है, लेकिन उनकी क्यूटनेस, सिंगिंग टैलेंट और बिंदास अंदाज ने उन्हें खास बना दिया। उन्होंने 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेकर भारत में भी खूब लोकप्रियता हासिल की।
पहले भी विवादों में रह चुके है अब्दू
यह पहली बार नहीं है जब अब्दू किसी विवाद में फंसे है। 2024 में उन्हें भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, वह इस मामले में आरोपी नहीं थे। इसके अलावा अब्दू ने दुबई में एक बॉक्सिंग इवेंट और यूके में अपना रेस्टोरेंट ‘हबीबी’ भी लॉन्च किया था।
जैसे ही अब्दू की गिरफ्तारी की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके फैंस हैरान रह गए। जहां कुछ लोग उनकी गिरफ्तारी को गलतफहमी मान रहे है, वहीं कुछ को इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि मासूम चेहरा लिए अब्दू ऐसा कुछ कर सकते है।
