Home > मनोरंजन > सुशांत सिंह मामला में फंदे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह मामला में फंदे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह मामला में फंदे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
X

मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है।

हम आपको बता दें कि सुशांत ने जिस गाउन से फंदा लगाकर सुसाइड किया था। उसे मुंबई पुलिस ने टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट के लिए भेजा था। अब उसकी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पता चला है कि वह कपड़ा 200 किलो तक का वजन उठा सकता है। मुंबई पुलिस को इसकी फॉरेन्सिक रिपोर्ट मिल गई है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार कपड़े के रेशे और सुशांत की गर्दन पर मिले रेशे एक ही जैसे हैं। सीबीआई टीम ने फोरेसिक टीम बनाई थी, जिसमें एम्स के चार डॉक्टर शामिल है। जिसका कमान डॉ. सुधीर गुप्ता संभाल रहे है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बने नाइटगाउन का इस्तेमाल किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरान स्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था।

Updated : 24 Aug 2020 4:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top