Avinash Tiwary: अविनाश तिवारी को पाकिस्तानी डिजाइनर ने किया बॉडी शेम, तो एक्टर ने दिया करारा जवाब

Avinash Tiwary: बॉलीवुड एक्टर अविनाश तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में पाकिस्तानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर राव अली खान ने सोशल मीडिया पर उनकी बॉडी को लेकर कमेंट किया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। लेकिन अविनाश ने बेहद शांत और सटीक अंदाज में ऐसा जवाब दिया कि अब उनका रिप्लाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे है।
कुछ हफ्तो पहले, राव अली खान ने इंस्टाग्राम पर अविनाश की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ बहुत पसंद आई, लेकिन यह देखकर हैरानी हुई कि उस सीरीज और ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ दोनों में अविनाश के पेट के पास फैट नजर आया। राव ने कहा कि अब अविनाश को फिट देखकर अच्छा लग रहा है।
इस कमेंट पर अविनाश तिवारी ने बेहद समझदारी से जवाब देते हुए लिखा ,“सर, आप एक पत्रकार है। अगर आपने थोड़ी रिसर्च की होती तो जान पाते कि यह लुक किरदार की मांग थी। मेरी सलाह है कि सिनेमा को सिर्फ दिखावे से नहीं, उसकी गहराई से समझें। धन्यवाद।”
इसके बाद जब राव अली खान ने फिर से अविनाश को वजन घटाने की सलाह दी, तो एक्टर ने बस इतना ही लिखा,“ओके सर।”
अविनाश के इस जवाब की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि हर किरदार के लिए एक्टर को अपनी बॉडी और लुक में बदलाव करने पड़ते है, और किसी को भी पब्लिकली बॉडी शेम करना ठीक नहीं। कई लोगों ने राव अली खान को भी जवाब देते हुए कहा कि दूसरों के शरीर पर टिप्पणी करने के बजाय उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
हाल ही में अविनाश ने अपनी अगली फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग पूरी की है। यह उनका पहला बड़ा कमर्शियल प्रोजेक्ट होगा जो 'लैला मजनू' के बाद थिएटर में रिलीज होगा।
