Avatar: Fire and Ash रिव्यू : जेम्स कैमरून ने फिर रचा इतिहास, दर्शक बोले– दिल हिला देने वाली फिल्म

Avatar: Fire and Ash रिव्यू : जेम्स कैमरून ने फिर रचा इतिहास, दर्शक बोले– दिल हिला देने वाली फिल्म
X
Avatar Fire and Ash Review: जेम्स कैमरून की Avatar 3 को मिल रहे शानदार रिव्यू। जानिए भारत में रिलीज़ और बॉक्स ऑफिस अपडेट।

तीन साल बाद पैंडोरा की दुनिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार : Fire and Ash आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और शुरुआती रिव्यू देखकर साफ है कि डायरेक्टर ने इस बार भी दर्शकों को निराश नहीं किया।

पैंडोरा में वापसी, लेकिन इस बार कहानी अलग

Avatar: The Way of Water के बाद यह फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है. Fire and Ash सिर्फ भव्य विज़ुअल्स तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इसमें भावनाओं, टकराव और इंसानी रिश्तों को ज्यादा मजबूती से दिखाया गया है। फिल्म में सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सल्डाना, सिगॉर्नी वीवर, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट जैसे जाने-पहचाने चेहरे फिर से नजर आते हैं। वहीं इस बार ऊना चैपलिन और डेविड थ्यूलिस की एंट्री ने कहानी में नया ट्विस्ट जोड़ा है।

फिल्म का अरबों का बजट

इस फिल्म की शूटिंग साल 2017 में न्यूज़ीलैंड में शुरू हुई थी और करीब तीन साल तक चली। दिसंबर 2020 में जाकर इसका प्रोडक्शन पूरा हुआ । इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो Avatar: Fire and Ash सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। जेम्स कैमरून ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बड़े पैमाने की फिल्म कैसे बनाई जाती है।

शुरुआती रिव्यू क्या हैं?

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं X पर एक यूज़र @Cade_Onder ने लिखा Avatar: Fire and Ash काफी गंभीर और भावुक फिल्म है। मैं पांच बार रो पड़ा। इसमें वो सच्चाई और कच्चापन है, जो आज की ज्यादातर बड़ी फिल्मों में नहीं दिखता यानी यह फिल्म सिर्फ आंखों को नहीं दिल को भी छूती है।

भारत में रिलीज़ और बॉक्स ऑफिस का हाल

Avatar: Fire and Ash भारत में 19 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी है इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, फिल्म पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. गौरतलब है कि Avatar: The Way of Water ने पहले दिन 50 करोड़ की ओपनिंग की थी और भारत में करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

AI को लेकर जेम्स कैमरून का साफ स्टैंड

हाल ही में एक इंटरव्यू में जेम्स कैमरून ने फिल्मों में AI-जनरेटेड कलाकारों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वह इंसानी कलाकारों के साथ काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. कैमरून ने कहा AI से किरदार और परफॉर्मेंस बनाना मुझे डरावना लगता है , यह फिल्ममेकिंग की आत्मा के खिलाफ है।

आगे भी जारी रहेगा Avatar का सफर

जेम्स कैमरून पहले ही साफ कर चुके हैं कि Avatar फ्रेंचाइज़ी यहीं खत्म नहीं होगी सीरीज़ की अगली दो फिल्में 2029 और 2031 में रिलीज़ होने वाली हैं और इस समय प्रोडक्शन के अलग-अलग चरणों में हैं।

Tags

Next Story