Ashish Chanchlani: इस एक्ट्रैस को डेट कर रहे है आशीष चंचलानी, इंस्टाग्राम पोस्ट में किया रिश्ते का खुलासा; फोटो वायरल

Ashish Chanchlani: यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम ने आखिरकार अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। शनिवार, 12 जुलाई को दोनों ने एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया।
इस पोस्ट में दोनों पानी के किनारे एक खूबसूरत लोकेशन पर नजर आ रहे है, जहां आशीष ने एली को अपनी बाहों में उठाया हुआ है। एली के हाथ में रंग-बिरंगे फूलों का गुलदस्ता है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा है,“फाइनली”।
तस्वीर में दोनों स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे है। आशिष ने सफेद शर्ट और लाइट कलर की पैंट पहनी है, वहीं एली व्हाइट टॉप और ब्लैक जैकेट में नजर आ रही है। पीछे एक सुंदर पत्थर का पुल दिख रहा है, जो शायद किसी यूरोपीय शहर की लोकेशन लग रही है।
गौरतलब है कि आशिष और एली की डेटिंग की खबरें इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में थी, जब दोनों फरवरी में 'Elle List 2025' इवेंट में साथ नजर आए थे। तभी से फैंस उनके बीच रिश्ते का अंदेशा लगा रहे थे।
पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन देखने लायक था। किसी ने पूछा,“क्या वाकई पोस्ट कर दिया?” तो किसी ने लिखा,“ये कोई प्रैंक तो नहीं?” कई फैंस को अब भी भरोसा नहीं हो रहा कि आशीष रिलेशनशिप में है।
हालांकि अब भी कुछ लोग मानते है कि यह पोस्ट उनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का प्रमोशनल स्टंट हो सकता है, जैसे कि कोई म्यूजिक वीडियो, वेब शो या फिल्म। लेकिन तस्वीर और कैप्शन की बॉडी लैंग्वेज को देखकर फैन्स का मानना है कि ये सिर्फ प्रोमोशन नहीं, बल्कि एक रियल रिलेशनशिप का ऐलान है।
फिलहाल, इस रोमांटिक पोस्ट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और लोग जानने के लिए उत्सुक है कि ये सचमुच एक लव स्टोरी है या फिर किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जल्द ही दोनों इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते है या नहीं।
