Ashish Chanchlani & Elli Avram: पब्लिसिटी स्टंट निकली आशीष चंचलानी और एली अवराम की पोस्ट; नया गाना रिलीज होते ही यूजर्स ने किया ट्रोल

पब्लिसिटी स्टंट निकली आशीष चंचलानी और एली अवराम की पोस्ट; नया गाना रिलीज होते ही यूजर्स ने किया ट्रोल
X

Ashish Chanchlani & Elli Avram: हाल ही में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम की एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीर देखकर फैंस को लगा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। लोगों ने उन्हें बधाई भी देनी शुरू कर दी थी। लेकिन अब इस वायरल तस्वीर का सच सामने आ गया है।

दरअसल, यह तस्वीर और दोनों के वीडियो नए गाने ‘चंदनिया’ के प्रमोशन का हिस्सा थे। आज यह गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिससे साफ हो गया कि अफेयर की खबरें सिर्फ एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी थी।

गाना “चंदनिया”, जिसे गाया है विशाल मिश्रा ने, संगीत दिया है मिथुन ने और लिखा है सैय्यद क़ादरी ने। यह गाना एक रोमांटिक एल्बम ‘मास्टर ऑफ मेलोडी’ का हिस्सा है, जिसे टी-सीरीज ने रिलीज किया है। इसमें आशीष और एली की रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है।

जैसे ही गाना रिलीज हुआ, लोगों को समझ में आ गया कि आशीष और एली की रोमांटिक पोस्ट्स सिर्फ गाने की हाइप बनाने के लिए थी। इसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, "भाई, ये तो प्रैंक था," तो किसी ने कहा, "हम सबको बेवकूफ बना दिया।" वहीं एक यूजर ने निराशा जाहिर करते हुए लिखा, "अब किसी पर भरोसा नहीं रहा।"


ट्रोलिंग के बाद आशीष चंचलानी ने भी मजाकिया अंदाज में एक इंस्टा स्टोरी डाली, जिसमें वो बोलते दिखाई दे रहे है - “ऐ कटा!” यानी मजाक हो गया। जिससे अब यह साफ हो गया है कि आशीष चंचलानी और एली अवराम के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है। यह सब सिर्फ उनके गाने की प्रमोशनल स्ट्रैटेजी का हिस्सा था।

Next Story