Home > मनोरंजन > अरुण गोविल का भावुक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल

अरुण गोविल का भावुक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल

अरुण गोविल का भावुक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल
X

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इन दिनों दूरदर्शन पर रामानंद सागर की 'रामायण' का पुनः प्रसारण हो रहा है। इस धारावाहिक को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है, वहीं टीआरपी में भी ये शो नंबर 1 पर बना हुआ है। लेकिन इन सब के बीच इस पौराणिक धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का दर्द सामने आया है। हाल ही ट्विटर पर डेब्यू करने वाले अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अरुण ने अपने इस पोस्ट में लिखा-'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया!'

अरुण के इस ट्वीट में उनका दर्द साफ झलक रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रति उनकी नाराजगी भी देखी जा सकती है। अरुण गोविल के इस ट्वीट पर उनके प्रशंसक जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनके काम की तारीफ भी कर रहे हैं। अरुण गोविल ने साल 1977 में फिल्म 'पहेली' से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन धारावाहिक 'रामायण' में राम के किरदार ने उन्हें मशहूर कर दिया और वह घर-घर में भगवान की तरह पूजने लगे थे।

Updated : 26 April 2020 8:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top