अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास,जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास,जानें क्या है इसके पीछे की वजह?
X
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास , फैंस को धन्यवाद किया। अब क्या इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे अरिजीत?

संगीत जगत के फेमस सिंगर और कंपोजर अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है। मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी ऑफिशियल जानकारी दी। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कहा? क्या वह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स या ग्लोबल कोलैबोरेशन पर काम करने वाले हैं? आइए हम आपको पूरी खबर बताते हैं।

इस अंदाज में किया अलविदा

आप को बता दें, मंगलवार 27 जनवरी को अरिजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से अलविदा कहते हुए, अपने सभी फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा-

'नमस्ते, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों से श्रोताओं के रूप में मुझे जो इतना प्यार दिया है, उसके लिए आप सबका धन्यवाद। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई भी नया काम नहीं लूंगा। मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।'




पहले ही कर चुके थे फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत ने यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया। उन्होंने लंबे समय तक विचार किया और अब उन्हें लगा कि यही सही समय है। तो उन्होंने खुद ही पोस्ट के जरिए घोषणा कर दी। जानकारी के अनुसार फ्यूचर में अरिजीत ग्लोबल कोलैबोरेशन, वर्ल्ड टूर, वर्चुअल रियलिटी कॉन्सर्ट और इंडिपेंडेंट म्यूजिक जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।

विवादों में रह चुके अरिजीत

अरिजीत कई बार विवादों के घेरे में रह चुके हैं। साल 2014 में गिल्ड अवॉर्ड के दौरान सलमान खान के साथ मंच पर हुई नोक-झोंक और बाद में फिल्म सुल्तान से उनके गाने को हटाए जाने का मामला चर्चा में रहा। इसके अलावा, फिल्म दिलवाले के गाने गेरुआ के दौरान भी विवाद हुआ था। हालांकि, बाद में ये क्लियर किया गया कि उनके कॉन्सर्ट G-20 समिट के कारण कैंसिल किए गए थे, न कि गाने या उनके बोल के कारण।

करियर की शुरूआत

अरिजीत का करियर 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से शुरू हुआ। भले ही वह शो नहीं जीत पाए, लेकिन उनकी आवाज़ और परफॉर्मेंस ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। जिसके बाद उन्होंने बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर अपने करियर शुरुआत की और फिल्म मर्डर 2 के गाने “फिर मोहब्बत करने चला है” से प्लेबैक सिंगिंग में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने एजेंट विनोद, बर्फी, आशिकी 2, बाजीराव मस्तानी, दिलवाले जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए। अब तक उन्होंने हिंदी, बंगाली, तेलुगु समेत 700 से ज्यादा गाने गाए हैं और 2 नेशनल अवॉर्ड, 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड और कुल 122 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

Tags

Next Story