Arbaaz Khan: एक बार फिर पिता बनने वाले है अरबाज खान; पत्नी शूरा की प्रेग्रेंसी पर बोले- नर्वस हूं..

Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान जल्द ही माता-पिता बनने वाले है। इस खुशखबरी को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी, और अब खुद अरबाज खान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह इस नए सफर को लेकर काफी नर्वस और बेहद उत्साहित है।
शूरा की प्रेग्नेंसी पर पहली बार बोले अरबाज
एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा, "मैं नर्वस हूं, लेकिन खुश भी हूं और इस नए अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मेरे लिए एक नई शुरुआत जैसा है।" उन्होंने कहा है कि लंबे समय बाद पिता बनने का अहसास उनके लिए एक फ्रेश फीलिंग है।
2023 में की थी दूसरी शादी
अरबाज खान ने 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है। साल 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया था। अब दूसरी बार पिता बनने की खबर से अरबाज का पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है।
हाल ही में शूरा को एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया था, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू हुई। हालांकि अरबाज ने इस इंटरव्यू के जरिए शूरा की प्रेग्रेंसी औपचारिक घोषणा कर दी है।
'दबंग' को लेकर भी दिया अपडेट
फिल्मों की बात करें तो अरबाज ने ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी को लेकर भी अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि 'दबंग 3' और 'दबंग 4' के बीच ज्यादा लंबा गैप नहीं होगा और वो जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करने वाले है।