Salman Khan: एआर मुरुगदास का खुलासा, सलमान के साथ काम करना आसान नहीं, दिन के सीन भी आधी रात को हुए शूट

एआर मुरुगदास का खुलासा, सलमान के साथ काम करना आसान नहीं, दिन के सीन भी आधी रात को हुए शूट
X

Salman Khan: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बड़े बजट और जबरदस्त उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सलमान खान के साथ शूटिंग के दौरान का अपना अनुभव साझा किया है।

मुरुगदास ने बताया कि सलमान खान आमतौर पर रात 8 बजे के बाद ही सेट पर आते थे। इस वजह से चाहे सीन दिन का हो या स्कूल से लौटते बच्चों का, शूटिंग रात में करनी पड़ती थी। निर्देशक ने कहा,“हम सुबह से शूटिंग करने के आदी हैं, लेकिन सलमान की टाइमिंग बिल्कुल अलग होती है। जब तक वो सेट पर आते थे, बाकी कलाकार थक चुके होते थे।”

मुरुगदास ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कई बार बच्चों के साथ दिन में शूट किए जाने वाले सीन भी रात 2 बजे शूट करने पड़े। उन्होंने कहा,“बच्चों को स्कूल से लौटते दिखाना था, लेकिन सलमान की टाइमिंग के कारण हमें यह सीन रात को करना पड़ा। उस समय तक बच्चे थक जाते थे और अक्सर सो भी जाते थे।”

मुरुगदास का कहना है कि सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ फिल्म बनाना अपने आप में गर्व की बात है, लेकिन इसमें कई दिक्कतें भी आती है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम और बाकी कलाकारों को सलमान के हिसाब से काम करना पड़ता था। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि सलमान अपने काम के प्रति बेहद गंभीर और प्रोफेशनल है।

200 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त उम्मीदें थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। भारत में फिल्म ने केवल 110.1 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 185 करोड़ रुपये तक ही पहुंची। दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद इसे फ्लॉप करार दिया गया।

‘सिकंदर’ की नाकामी के बावजूद सलमान खान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स है। वह इस समय अपूर्व लखिया की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे है। इसके अलावा वह ‘किक 2’ और संजय दत्त के साथ बनने वाली फिल्म ‘गंगा राम’ में भी नजर आएंगे।

Tags

Next Story