Tanvi The Great: दिल्ली में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा - देशभक्ति और राष्ट्र सेवा से भरपूर है फिल्म

Tanvi The Great: अनुपम खेर की नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को देशभर से सराहना मिल रही है। अब इस फिल्म को दिल्ली सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। इससे पहले यह फिल्म मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री की जा चुकी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को इसकी घोषणा की साथ ही फिल्म की तारीफ भी की।
रेखा गुप्ता ने कहा कि “तन्वी की कहानी प्रेरणादायक और भावनात्मक है। यह फिल्म एक ऐसी खास लड़की की कहानी है जो ऑटिज्म जैसी स्थिति से जूझते हुए भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए डटी रहती है। हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देना चाहते है जो देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें।”
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अनुपम खेर और फिल्म में तन्वी का किरदार निभा रही शुभांगी दत्त के साथ तस्वीर भी साझा की।
18 जुलाई 2025 को बड़े पर्दे पर आई इस फिल्म में अनुपम खेर ने बतौर अभिनेता और निर्देशक दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में शुभांगी दत्त के साथ पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर भी नजर आ रहे है। यह फिल्म एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी की कहानी है, जो इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सपना देखती है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हाल ही में फिल्म देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। उन्होंने अनुपम खेर के साथ फिल्म की खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया था और फिल्म की खूब तारीफ की थी। ‘तन्वी द ग्रेट’ एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है जो दर्शकों को भावुक कर देती है और उन्हें प्रेरित भी करती है।
