Tanvi The Great: अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री, CM मोहन यादव ने की घोषणा

Tanvi The Great: अनुपम खेर की नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को देशभर से सराहना मिल रही है। अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस फिल्म की तारीफ की है और इसे राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है।
मंगलवार, 22 जुलाई को अनुपम खेर भोपाल पहुंचे थे। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और उन्हें फिल्म देखने का न्योता दिया। इसके बाद सीएम खुद अनुपम खेर और फिल्म की एक्ट्रेस शुभांगी दत्ता के साथ थिएटर में पहुंचे और फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देने वाली कहानी है। उन्होंने फिल्म के लेखक, सिंगर और पूरी टीम की सराहना की और इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर सीएम के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"आपने न सिर्फ फिल्म की सराहना की, बल्कि इसकी भावना को समझते हुए इसे टैक्स फ्री घोषित किया। ये आपके सामाजिक सरोकार और सेना के प्रति सम्मान को दर्शाता है।"
यह फिल्म एक 21 वर्षीय लड़की तन्वी की कहानी है, जो ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम से पीड़ित है। वह अपने दिवंगत पिता, एक सेना अधिकारी से प्रेरित होकर सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगे को सलामी देना चाहती है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, अनुपम खेर जैसे बड़े नाम है।
‘तन्वी द ग्रेट’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक प्रेरणादायक कहानी है जो समाज में सकारात्मक सोच और सेना के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती है। मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद अब फिल्म और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
