Home > मनोरंजन > कोरोना वैक्सीन न मिलने पर भावुक हुए अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर सुनाई मजेदार कविता

कोरोना वैक्सीन न मिलने पर भावुक हुए अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर सुनाई मजेदार कविता

कोरोना वैक्सीन न मिलने पर भावुक हुए अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर सुनाई मजेदार कविता
X

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। वह कोरोना की वैक्सीन न बनने के कारण दुखी हैं और रोते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में बनाया है।

अनुपम खेर ने इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में वह रोते हुए कह रहे हैं, रहिमन वैक्सीन ढूंढिए, बिन वैक्सीन सब सून...वैक्सीन बिन हीं बीत गए, अप्रैल, मई और जून, जुलाई और अगस्त भी बितेगा रहिमन मत होना उदास, दूर-दूर की दोस्ती अभी ना आना पास, अभी ना आना पास, दिल में रखें धैर, ना काहू से दोस्ती और ना काहू से बैर।''

वीडियो में अनुपम खेर ने आगे कहा, "मुझे यह कविता किसी ने भेजी थी। मुझे अच्छी लगी, मुझे लगा मेरा तो मनोरंजन होगा ही होगा मगर आप लोगों का भी होगा, तो आपका मनोरंजन भी हुआ ना? हंसी आ रही है तो हंसो ना।'' अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कभी-कभी हास्य असल में अच्छी दवाई होती है. तो लॉकडाउन के समय में इस फनी कविता का आनंद लीजिए।''

वीडियो में अनुपम खेर ये सब बातें रोते हुए मजेदार अंदाज में कह रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी मजेदार कवित की तारीफ कर रहे हैं।


Updated : 29 July 2020 9:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top