Pawan Singh Controversy: अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, बोली - ‘लोग पूछ रहे थे थप्पड़ क्यों नहीं मारा, लेकिन सच कुछ और है’

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे स्टेज पर एक्ट्रेस और डांसर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूते नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने पवन सिंह की जमकर आलोचना की और उन्हें ट्रोल किया। वहीं अब अंजलि राघव ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है।
अंजलि राघव का दर्द – ‘मुझे क्यों दोषी ठहराया जा रहा है?’
अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस घटना के बाद लोग उनसे पूछ रहे थे कि उन्होंने एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा? कुछ लोग उन्हें ही गलत ठहरा रहे हैं और मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा,“क्या पब्लिक में मुझे टच करने से मुझे खुशी होगी? मुझे मजा आएगा? ऐसा बिल्कुल नहीं है।”
घटना के पीछे की सच्चाई
अंजलि ने बताया कि जब वे लखनऊ में स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तब पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर इशारा कर कहा कि वहां कुछ अटका है। अंजलि को लगा कि शायद उनकी साड़ी या ब्लाउज का टैग दिख रहा है, इसलिए उन्होंने उस समय हंसकर टाल दिया। लेकिन बाद में टीम से पता चला कि वहां कुछ भी नहीं था। इस बात को याद कर अंजलि बेहद आहत हुईं और रो भी पड़ी।
उन्होंने कहा कि उस समय वहां मौजूद भीड़ पूरी तरह पवन सिंह की थी और उन्हें भगवान मान रही थी। ऐसे में अगर वे कुछ कहती तो शायद कोई उनका समर्थन नहीं करता।
पवन सिंह की PR टीम से मिली धमकी
अंजलि ने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ लिखने का सोचा तो किसी ने कॉल करके कहा कि पवन सिंह की PR टीम बहुत स्ट्रॉन्ग है। अगर उन्होंने कुछ पोस्ट किया तो उनके खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया जा सकता है। यही कारण था कि उन्होंने शुरुआत में चुप्पी साध ली।
अब नहीं करेंगी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम
अंजलि ने साफ कहा कि वे अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। एक्ट्रेस बोली “किसी भी लड़की को बिना उसकी परमिशन के टच करना बिल्कुल गलत है। ये हरकत बेहद घटिया थी। अगर यही घटना हरियाणा में होती तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। मैं अब सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री में ही काम करूंगी।”
कौन हैं अंजलि राघव?
अंजलि राघव हरियाणवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। उन्होंने कई सुपरहिट म्यूजिक वीडियोज में काम किया है, जिनमें ‘चंद्रावल देखूंगी’ और ‘गिरे ये आंसू’ जैसे गाने शामिल हैं। हरियाणा में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
