Aneet Padda: डायरेक्टर की खास शर्तो पर खरी उतरी अनीत पड्डा, तब जाकर मिला 'सैयारा' में लीड रोल

Aneet Padda: फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में दो नए चेहरे लीड रोल में नजर आए अनीत पड्डा और अहान पांडे। दोनों की जोड़ी और एक्टिंग को खूब सराहना मिल रही है।
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अनीत पड्डा को फिल्म में कास्ट करने की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस ‘वानी बत्रा’ के रोल के लिए उन्हें चार से पांच महीने तक एक परफेक्ट चेहरा ढूंढना पड़ा। उनकी खास मांग थी कि एक्ट्रेस की उम्र 20 से 22 साल के बीच हो और उसने चेहरे पर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी न करवाई हो।
मोहित सूरी ने कहा, “इस दौर में ऐसा चेहरा खोजना बहुत मुश्किल था जो नैचुरल हो, रियल लगे और खुद में सादगी लिए हो।” जब अनीत पड्डा ऑडिशन के लिए आई, तो उन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया। मोहित सूरी ने उन्हें एक शानदार और ईमानदार कलाकार बताया।
अनीत इससे पहले कुछ फिल्मों में छोटे रोल कर चुकी है। वह काजोल के साथ एक फिल्म में नजर आ चुकी है और वे वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में भी थी। लेकिन 'सैयारा' उनकी पहली लीड फिल्म है, जिसमें उन्होंने एक मिडिल क्लास पंजाबी लड़की का किरदार निभाया है, जो पेशे से जर्नलिस्ट है और गाने भी लिखती है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ और दूसरे दिन 25 करोड़ की कमाई की है। दो दिन में ही फिल्म का कुल कलेक्शन 46 करोड़ पहुंच गया है। अब सभी की नजरें पहले रविवार यानी तीसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 100 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ेगी।
मोहित सूरी की 'सैयारा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एक्सपीरियंस बन गई है। फिल्म में अनीत पड्डा की सादगी, एक्टिंग और फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
