Home > मनोरंजन > कजिन अलाना की शादी में जमकर नाची अनन्या, पापा संग सात समंदर पार पर लगाए ठुमके

कजिन अलाना की शादी में जमकर नाची अनन्या, पापा संग सात समंदर पार पर लगाए ठुमके

कजिन अलाना की शादी में जमकर नाची अनन्या, पापा संग सात समंदर पार पर लगाए ठुमके
X

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। अनन्या की कजिन अलाना पांडे की हाल ही में शादी हुई है। अलाना मुंबई में बॉयफ्रेंड इवोर मैकरे के साथ शादी के बंधन में बंधी। अलाना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं।

अलाना अनन्या पांडे की कजिन बहन और चंकी पांडे की भतीजी हैं। अनन्या ने अपनी बहन की शादी में ''सात समंदर पर मैं तेरे'' गाने पर डांस किया। दिलचस्प बात यह है कि 60 साल की उम्र में भी चंकी पांडे का डांस देख दर्शक हैरान रह गए। अलाना की शादी से अनन्या और चंकी पांडे का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि चंकी पांडे के डांस की खूब तारीफ हो रही है। अनन्या और चंकी पांडे का ये वीडियो एक फैन पेज से शेयर किया गया है। फैंस ने कमेंट कर इस वीडियो की जमकर तारीफ की है। बहन की शादी में अनन्या पांडे डिजाइनर साड़ी पहन ग्लैमरस नजर आईं। जबकि चंकी पांडे ने हरे रंग का सूट पहना था। अलाना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Updated : 17 March 2023 12:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top