आलिया भट्ट ने खत्म की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग, डांस कर जताई ख़ुशी

आलिया भट्ट ने खत्म की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग,  डांस कर जताई ख़ुशी

मुंबई। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' काफी समय से चर्चा में है। इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई आलिया भट्ट ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी कर ली है। करण जौहर ने शूटिंग के रैप अप की वीडियो शेयर की है। वीडियो में आलिया चन्ना मेरेया पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में करण कह रहे हैं, "तुम्हारे लिए यह शूटिंग का रैप हो चुका है और गुडबाय कहने के लिए इससे बेहतर सॉन्ग क्या हो सकता है।" वीडियो में रणवीर सिंह, आलिया के लिए तालियां बजाते दिख रहे हैं। आलिया ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना है, वहीं रणवीर फ्लोरल रेड शर्ट के साथ डेनिम्स में नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी। यह दूसरा मौका है जब रणवीर और आलिया एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों फिल्म गली बॉय के स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे।वहीं निर्देशक के तौर पर करण जौहर इस फिल्म से पांच साल बाद कमबैक कर रहे हैं। फिल्म को अपूर्व मेहता और करण जौहर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है।

Tags

Next Story