Housefull 5 Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल; 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में की एंट्री

Housefull 5 Collection: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की नई फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है। फैंस के बीच पहले से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है, और अब इसका असर फिल्म की कमाई पर भी साफ दिख रहा है।
हाउसफुल 5 ने अपने पहले ही दिन 24 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की, दूसरे दिन यह आंकड़ा 31 करोड़ तक पहुंच गया। यानी दो दिन में फिल्म ने 55 करोड़ रुपए नेट और 65 करोड़ रुपए ग्रॉस का कारोबार कर लिया। तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 15 करोड़ का कलेक्शन किया।
इस तरह तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई लगभग 80 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है, जो इसे 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब ले आती है।
ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के पहले दो दिन में फिल्म ने विदेशों में 22 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि तीसरे दिन के आंकड़े आना अभी बाकी है, लेकिन अगर भारत और विदेश दोनों की कमाई को मिलाया जाए तो हाउसफुल 5 अब तक 102 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है।
हाउसफुल 5 का बजट लगभग 255 करोड़ रुपए है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बन चुकी है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में 20 से ज्यादा सितारे नजर आए है। इतना ही नहीं, फिल्म में दो अलग-अलग क्लाइमैक्स रखे गए है, जो इसे दर्शकों के लिए और भी रोमांचक बनाता है।
अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन हुए है और यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने ही वाली है। अगर ऐसे ही दर्शकों का प्यार मिलता रहा, तो हाउसफुल 5 जल्द ही अपने बजट को पार करते हुए नए रिकॉर्ड बना सकती है।
