बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे अक्षय कुमार, किया पूजन और दर्शन
अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए है
X
गुप्तकाशी/वेबडेस्क। बॉलीवुड एक्टर और खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान केदारधाम में स्थित हेलीपैड से मुख्य मंदिर तक अक्षय कुमार ने नंगे पैर ही पैदल यात्रा की और एक आम तीर्थयात्री की तरह उन्होंने बाबा के दर्शन किए।
श्री बद्री केदार मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र ने उन्हें रुद्राक्ष की माला और बाबा केदारनाथ का प्रसाद भी दिया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फैंस को दिली अभिवादन भी किया। उन्होंने कहा कि वाकई देवभूमि उत्तराखंड में नैसर्गिक स्वर्ग की अनुभूति करनी है, तो बाबा केदारनाथ के दर पर चले आइए। अक्षय कुमार ने मंदिर में पूजा अर्चना कर संपूर्ण केदार पुरी का भ्रमण किया।
रुड़की में शूटिंग -
बता दें की अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए थे। इसी दौरान वे हेलीपेड से केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा के दर्शा किए। वे रुड़की में शूटिंग कर रहे है।