अक्षय कुमार ही नहीं ये सेलिब्रिटीज हो चुके हैं सड़क हादसे का शिकार, किसी के पास मर्सिडीज तो कोई चला रहा था पोर्श

मुंबईः जिले के जुहू इलाके में एक्टर अक्षय कुमार के सिक्योरिटी काफिले से जुड़ा एक सड़क हादसा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना ने बता दिया है कि हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। अब चाहे वो सामान्य नागरिक हो या फिर फिल्मी दुनिया का बड़ा सितारा। सड़क हादसा कभी भी कही भी किसी के साथ भी हो सकता है।
अक्षय कुमार की कार को मारी टक्कर
घटना सोमवार शाम करीब 8:30 की है। एक्टर अक्षय कुमार की सिक्योरिटी में शामिल एक इनोवा कार को पीछे से तेज रफ्तार मर्सिडीज ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा आगे चल रहे एक ऑटो-रिक्शा से जा भिड़ी, जिससे ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राहत की बात यह रही कि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पूरी तरह सुरक्षित हैं, क्योंकि वे काफिले की दूसरी गाड़ी में मौजूद थे। पुलिस ने मर्सिडीज ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये एक्ट्रेस भी हुई हादसे का शिकार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अक्षय कुमार अकेले ऐसे सेलेब्रिटी नहीं हैं, जो सड़क हादसे का शिकार हुए है। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी एक कार एक्सीडेंट में घायल हो चुकी हैं। यह हादसा मुंबई के अंबोली इलाके में लिंक रोड के पास हुआ था, जब वह सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए जा रही थीं। दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने 27 साल के युवक विनय सकपाल को गिरफ्तार किया था। जिस पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का आरोप लगा था। खास बात यह रही कि हादसे के बावजूद नोरा ने हिम्मत दिखाते हुए उसी शाम मंच पर परफॉर्म किया।
टीवी स्टार्स भी हुए हादसों के शिकार
टीवी इंडस्ट्री भी सड़क हादसों से अछूती नहीं रही है। 'बिग बॉस ओटीटी', 'कुमकुम भाग्य' और 'नागिन' जैसे शो से फेमस एक्टर जीशान खान की कार भी सड़क हादसों का शिकार हो चुकें है। वर्सोवा इलाके में हुई इस टक्कर में उनकी कार का एयरबैग खुल गया। लेकिन जीशान सुरक्षित बच गए। उन्होंने खुद पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और मशहूर रेसर अजित कुमार भी एक एक्सीडेंट को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। यह घटना पुर्तगाल में एक मोटरस्पोर्ट इवेंट के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई थी। अजित कुमार ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि दुर्घटना मामूली थी और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले दुबई में 24 आवर्स दुबई 2025 रेस की प्रैक्टिस के दौरान भी उनकी पोर्श कार बैरियर से टकरा गई थी।
