79th Independence Day: अक्षय ने सफाईकर्मियों संग, सोनू ने जवानों संग मनाया आजादी का जश्न, सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

79th Independence Day: 15 अगस्त को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई सितारों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और अपने-अपने तरीके से आजादी का जश्न मनाया।
Freedom feels brighter when we care for the ground beneath our feet.
— Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) August 15, 2025
Was enjoying beachside volleyball when I met these real-life heroes keeping our beaches clean… all smiles, all heart. #IndependenceDay #EverydayHeroes pic.twitter.com/iFrD6UVv0W
अक्षय कुमार ने मुंबई के समुद्र तट पर सफाई में जुटे सफाईकर्मियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए इन ‘असली नायकों’ की तारीफ की और कहा कि जब हम अपनी धरती का ख्याल रखते हैं, तो आजादी का एहसास और भी खास हो जाता है।
Happy Independence Day 🇮🇳 pic.twitter.com/32l6g8iXhg
— sonu sood (@SonuSood) August 15, 2025
सोनू सूद ने अटारी-वाघा बॉर्डर से पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे तिरंगा लिए हुए जवानों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"
आमिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि भारत हमें हमेशा प्रेरणा देता है और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
Independence to dream, to innovate, to uplift
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 15, 2025
From plough to particle, from the salt march to the space age,
May we keep widening the freedoms that make India stronger,
Let the courage that won us freedom now win us progress, in every village, every city, every mind.
Happy…
कमल हासन ने एक्स पर संदेश दिया, "जिस साहस ने हमें आजादी दिलाई, वही साहस अब हमें हर गांव और शहर में प्रगति दिलाए। जय हिंद।"
अनुपम खेर ने वीडियो संदेश में देश की प्रगति की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा भारत हर दिशा में दिन-दूनी और रात-चौगुनी तरक्की करे।"
राजकुमार राव ने भारतीय सेना के साहस और समर्पण को सलाम करते हुए कहा, "हमारे सशस्त्र बलों के निस्वार्थ बलिदान के लिए आभार।"
मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया जिसमें संघर्षों को याद करते हुए अपनी कहानियां लिखने की आजादी का सम्मान करने की बात कही।
विक्रांत मैसी, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, ने तिरंगे की तस्वीर के साथ लिखा, "मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान।"
देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया और सेलेब्स ने अपने संदेशों के जरिए देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया।
