Akhil Akkineni Wedding: अखिल अक्किनेनी ने शेयर की वेडिंग फोटोज, ब्रह्म मुहूर्त में लिए फेरे, जैनब संग रचाई शादी

Akhil Akkineni Wedding: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और एक्टर अखिल अक्किनेनी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी से 6 जून 2025 को समारोह में शादी की थी। अब 22 दिन बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में हुई शादी
अखिल और जैनब की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुई थी। शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी का समय भी खास रखा गया सुबह 3:30 बजे, जो कि ब्रह्म मुहूर्त माना जाता है।
शादी में अखिल ने सफेद धोती और कुर्ता पहना था, जिसमें वे बेहद स्मार्ट लग रहे थे। वहीं, जैनब ने सफेद सिल्क साड़ी, गोल्डन ब्लाउज और गहनों के साथ गजरे लगाए हुए थे। दोनों का ट्रेडिशनल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। शेयर की गई तस्वीरों में एक फोटो में अखिल जैनब के गले में मंगलसूत्र बांधते नजर आ रहे है। वहीं एक और तस्वीर में दोनों अग्नि के फेरे लेते दिख रहे है।
तीन साल से कर रहे थे डेट
अखिल और जैनब पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। नवंबर 2024 में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी जानकारी खुद नागार्जुन ने दी थी। अब सात महीने बाद दोनों ने शादी कर ली है।
सितारों से सजा अखिल-जैनब का रिसेप्शन
अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में आयोजित इस भव्य समारोह में सुपरस्टार महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, यश और सूर्या जैसे दिग्गज सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस खास मौके पर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी। इन सितारों की मौजूदगी ने रिसेप्शन को और भी खास और यादगार बना दिया।
कौन है जैनब रावजी?
जैनब रावजी का जन्म मुंबई में हुआ और वह हैदराबाद में पली-बढ़ी है। वे पेशे से आर्टिस्ट और एग्जीबिटर है, उन्होंने प्रोफेशनल पेंटर के तौर पर काम किया। उन्होंने हैदराबाद के हैम्सटेक कॉलेज से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है। बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली जैनब का खुद का परफ्यूम ब्रांड है। जैनब की फिल्मों में खास रुचि नहीं होने के बावजूद वे एमएफ हुसैन की मीनाक्षी: अ टेल ऑफ थ्री सिटीज में एक छोटा रोल कर चुकी है।
