Akhil Zainab Reception: अखिल और जैनब का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, साउथ के सितारों से सजी शाम; देखिए वायरल तस्वीरें

Akhil Zainab Reception: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपनी गर्लफ्रेंड जैनब से शादी कर ली है। दोनो की शादी 6 जून 2025 को हैदराबाद में हुई। यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में अक्किनेनी परिवार के घर पर हुई थी।
शादी के बाद अब 8 जून को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और व्यापार जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई।
सितारों से सजा अखिल-जैनब का रिसेप्शन
अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में आयोजित इस भव्य समारोह में सुपरस्टार महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, यश और सूर्या जैसे दिग्गज सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस खास मौके पर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। इन सितारों की मौजूदगी ने रिसेप्शन को और भी खास और यादगार बना दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैमिली फोटो
रिसेप्शन से कुछ खास तस्वीरें सामने आई है, जिनमें अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे है। नागा चैतन्य ब्लैक आउटफिट में स्मार्ट दिखे, तो वहीं शोभिता धुलिपाला रेड आउटफिट में बहुत खूबसूरत नजर आई। रिसेप्शन पार्टी पूरी तरह से फिल्मी सितारों और खास मेहमानों से भरी रही।
अखिल और जैनब के साथ अक्किनेनी परिवार की एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
तीन साल से कर रहे थे डेट
अखिल और जैनब पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। नवंबर 2024 में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी जानकारी खुद नागार्जुन ने दी थी। अब सात महीने बाद दोनों ने शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित नागार्जुन के घर में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच हुई।
कौन है जैनब रावजी?
जैनब रावजी का जन्म मुंबई में हुआ और वह हैदराबाद में पली-बढ़ी है। पेशे से आर्टिस्ट और एग्जीबिटर जैनब दुबई और लंदन में भी रह चुकी है, जहां उन्होंने प्रोफेशनल पेंटर के तौर पर काम किया। उन्होंने हैदराबाद के हैम्सटेक कॉलेज से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है और अपनी आर्ट एग्जीबिशन ‘रिफ्लेक्शन’ का भी आयोजन किया था।
बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली जैनब का खुद का परफ्यूम ब्रांड है। उन्हें फिल्मों में खास रुचि नहीं है, लेकिन वे एमएफ हुसैन की मीनाक्षी: अ टेल ऑफ थ्री सिटीज में एक छोटा रोल कर चुकी है।
