Son Of Sardaar 2: ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ से कारण अजय की फिल्म को नहीं मिल रही स्क्रीन; तो मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, लेकिन थिएटर्स में स्क्रीन मिलने को लेकर इसे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही है। थिएटर मालिक इन फिल्मों को तीसरे हफ्ते में भी हटाना नहीं चाहते, जिससे ‘सन ऑफ सरदार 2’ को मनमुताबिक शो नहीं मिल पा रहे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स चाहते थे कि फिल्म को लगभग 3500 स्क्रीन पर रिलीज किया जाए, लेकिन अब यह घटकर करीब 2500 स्क्रीन तक सिमट सकती है। डिस्ट्रीब्यूटर्स कुल शो का 60% हिस्सा मांग रहे है, जबकि एग्जिबिटर्स सिर्फ 35% देने को तैयार है। इसी को लेकर पीवीआर-इनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स नाराज भी बताए जा रहे है।
इसी बीच इस हफ्ते रिलीज हो रही ‘धड़क 2’ ने एक अलग रणनीति अपनाई है। फिल्म सिर्फ 1000 स्क्रीन पर रिलीज होगी और शहरी बाजारों पर फोकस करेगी, ताकि उसे स्क्रीन शेयरिंग की समस्या का सामना न करना पड़े।
सूत्रों के अनुसार, 31 जुलाई तक यह साफ हो जाएगा कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ को आखिर कितनी स्क्रीन मिलेंगी। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स ने पहले दिन टिकट पर 50% की छूट का ऑफर भी पेश किया है।
अब देखना होगा कि अजय देवगन की ये फिल्म, ‘सैयारा’ की आंधी के बीच कितना टिक पाती है।
